दोस्तो अभी शेयर करें

प्रखंड बने 15 वर्ष बित गए, नहीं बना अनुसूचित जाति /जन जाति आवासीय विद्यालय, छात्र अब तक हैं सुविधा से वंचित

सभी प्रखंडो मे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के छात्रो के लिए प्रखंड स्तरीय आवासीय विद्यालय विद्यालय का व्यवस्था दिया गया है। बारियातू प्रखंड बने लगभग 15 वर्ष बित गया लेकिन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के छात्रों को पढ़ाई के लिए आवासीय विद्यालय नहीं बनाया गया है

Darpannews. In प्रधान चीफ : संजय राम

लातेहार /बारियातू। प्रखंड मे कुल नौ पंचायत मिलाकर सभी 56 गाँवो का प्रखंड है। बारियातू प्रखंड का स्थापना 2010 मे हुआ। प्रखंड बनते ही प्रखंड वासियों को पुरे उम्मीद के साथ उमंग बढ़ गया की अपना प्रखंड अपना व्यवस्था और सुविधा मुहैया किया जायेगा। लेकिन यहां प्रखंड बने लगभग 15 बर्ष जाने के बाद भी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय नहीं बन पाया है जिससे प्रखंड के छात्र लाभ से अब भी वंचित है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है लेकिन वंचितों का आवासीय विद्यालय ही नहीं बना है। अनुसूचित जाति से ही लातेहार विधानसभा से विधायक बने लेकिन अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के विद्यार्थियों के शिक्षा व्यवस्था के लिए किसी ने नहीं ध्यान दिया। बारियातू प्रखंड मे लगभग 60 हजार से भी अधिक आबादी है हर गाँव टोले मुहल्ले मे अनुसूचित जाति जन जाति परिवार निवास करते हैं। आवासीय विद्यालय मे प्रवेश के लिए परीक्षा देकर उत्तीर्ण होना पड़ता है। सफल परीक्षार्थीयों को नियम संगत दस्तावेज जमा करना पड़ता है। उसके बाद सरकार की ओर से आवासीय की सभी सुविधा पुस्तक कॉपी, भोजन, कपड़ा नियामवली के तहत सुविधा प्रदान किया जाता है। प्रत्येक वर्ष छात्रों को खाली सीट के मुताबिक नामांकन लिया जाता है। उपरोक्त सुविधा मिलने से गरीब असहाय अनुसूचित जाति /जनजाति के छात्रों को शिक्षा प्रदान के लिए अवसर मिलता है। लेकिन बारियातू प्रखंड का हाल यह है की आवासीय विद्यालय के लिए किसी विधायक और न वरिये अधिकारी अन्य जन प्रतिनिधि ने भी ध्यान नहीं केंद्रित किया जिससे आज भी लोगों को सुविधा मे ग्रहण लगा हुआ है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष लातेहार ब्रज मोहन राम ने कहा की 15 वर्ष पूर्व बारियातू प्रखंड बनने के बाद अनुसूचित जाति के लिए हॉस्टल स्थापित नहीं होना की दुर्भाग्य पूर्ण है हम मांग करते हैं की अविलम्ब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के लिए हॉस्टल बने

समाज सेवी कामेश्वर भोगता ने कहा की जिला प्रशासन और प्रखंड प्रसाशन जिला के प्रतिनिधि इस ध्यान आकर्षित करते हुए आवासीय विद्यालय बनवाकर छात्रों के लिए सुविधा उपलब्ध कराएं

समाज सेवी वीरेंद्र पासवान ने कहा की प्रखंड मे 60 हजार से भी अधिक आबादी है लगभग सभी 56 गाँवो मे एससी एसटी निवास करते है प्रखंड स्तरीय हॉस्टल बनने से सुविधा मिलता और मेरा प्रखंड का शिक्षा स्तर बढ़ सकता था मै मांग करता हूँ की एससी एसटी के लिए हॉस्टल जल्द खुले

सामाजिक कार्यकर्ता राजू रामवृक्ष लोहरा ने कहा की एससी एसटी आवासीय विद्यालय नहीं बनने से असंतुष्ट हूँ। नया सरकार नया विधायक से आशा उम्मीद करते हैं की 2025 तक बारियातू प्रखंड मे साधन सुविधा उपलब्ध हो। जिससे यहां के लोगों को सुविधा मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *