वन विभाग ने चलाया विशेष अभियान, मांस दुकानों की गहनता से की जांच
अकरम अंसारी बारवाडीह
बरवाडीह(लातेहार): पीटीआर के छिपादोहर पूर्वी वन विभाग की टीम ने मंगलवार को साप्ताहिक हाट के दिन डीएफओ के निर्देश पर विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने स्निफर डॉग की मदद से बाजार में लगने वाले मिट मुर्गा दुकानों की गहनता से जांच की गई। हालांकि इस अभियान में वन विभाग को किसी प्रकार की कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इस संबंध में प्रभारी वनपाल नवीन कुमार ने बताया की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वन जीव पदार्थों की होने वाली तस्करी पर नकेल कसना है ताकि किसी भी वन्य जीव या वन पदार्थ की तस्करी न हो सके। इस अभियान में प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू, वनरक्षी दिलीप कुमार,अमर बड़ाइक,अमित कुमार सहित अन्य वनकर्मी शामिल थे।
