स्कॉर्पियो सड़क से 10 फिट दूर जा गिरी कोई हताहत नहीं
मो० मुमताज
चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची – चतरा मुख्य मार्ग एनएच 22 हिसरी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त
हो गई।
वाहन चालक विशाल कुमार पांडे ने बताया कि स्कॉर्पियो का अगला चक्का टेक्निकल फाल्ट के कारण लॉक हो गया था। जिस कारण वाहन का अगला चक्का एकतरफा खींचने लगा। जिससे स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 10 फिट गड्ढे में जाकर पलट गई। वाहन में सवार विशाल कुमार पांडे और उनके दो साथी थे। जो अपने रेस्टोरेंट से अपने घर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गई। विशाल कुमार पांडे ने यह भी बताया कि जिस तरह स्कॉर्पियो वाहन पलटी है देखने से ऐसा व्यतीत हो रहा था मानो किसी दूसरे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी हो। उन्होंने यह भी बताया कि इस दुर्घटना में सभी सवार को मामूली चोटे रूप से आई है ।