दोस्तो अभी शेयर करें

राशन वितरण में केवाईसी के नाम पर अवैध उगाही का आरोप कार्डधारकों से लिया जा रहा है ₹100 रुपये

अकरम अंसारी /बारवाडीह 

बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह प्रखण्ड के गढ़वाताण्ड के सहेली स्वयं सहायता समूह के द्वारा राशन उपभोक्ताओं से अवैध तरीके से पैसे की उगाही का मामला प्रकाश में आया है। बता दे कि राशन की दुकान के डीलरों द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए ईकेवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) प्रक्रिया पूरी करने के लिए ₹100 वसूलने का आरोप उपभोक्ता फैजुल अंसारी ग़ुलाम रसूल,समेत अन्य ने लगाया हैं।ईकेवाईसी प्रथा इस तथ्य के बावजूद सामने आई है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने अनिवार्य किया है कि ईकेवाईसी प्रक्रिया निःशुल्क होनी चाहिए।विभाग ने कार्डधारकों की सुविधा सुनिश्चित करने और उन्हें कई स्थानों पर जाने से बचाने के लिए ईकेवाईसी करने की जिम्मेदारी राशन दुकान डीलरों को सौंपी है। हालांकि सहेली स्वयं सहायता समूह डीलर द्वारा अनधिकृत शुल्क का भुगतान न करने पर राशन कार्ड रद्द करने की धमकी देकर इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं। कई कार्डधारक अपनी आवश्यक खाद्य सब्सिडी के नुकसान के डर से अनिच्छा से इस अवैध शुल्क का भुगतान कर रहे हैं।

मामले पर क्या कहती है बीडीओ

जब इस सम्बंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज से दूरभाष पर बात किया गया तो उन्होंने कहां कि ऑफिस आइए यंहा बात होगी।क्या है मामला अब देखना होगा कि मामले पर क्या कारवाई होती है।या फिर उपभोक्ता पैसे देने मजबूर होते है।ये बड़ा सवाल है।

मामले पर पश्चिमी जीप सदस्य सन्तोषी शेखर

इस सम्बंध में पश्चिमी जीप सदस्य सन्तोषी शेखर ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है।मामले पर पूरी निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी।और इसमे शामिल लोगों पर कार्रवाई कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *