दोस्तो अभी शेयर करें

पांच लाख 20 हजार के अफीम बरामद, एक गिरफ्तार

लातेहार /बारियातू। थाना क्षेत्र के बालूभाँग स्थित बघमरी मे पुलिस ने छापामारी कर एक किलो 90 ग्राम अफीम जैसा मादक पदार्थ के साथ महेंद्र गंझु पिता स्व गुजर गंझु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया। एसडीपीओ बिनोद रवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया की पुलिस अधीक्षक लातेहार को गुप्त सूचना मिली थी की महेंद्र गंझु ग्राम बालूभाँग टोला बघमरी के घर मे अफीम होने की सूचना मिली है । तत्वरित कार्रवाई करने पर अफीम बरामद हो सकती है।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी के नेतृत्व मे एक छापामारी दल ग़ठन किया गया।जिसमे थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार पुअनि रितेश तिग्गा, सअनि सुरेश कुमार सिंह सशस्त्र बल शामिल थे। छापामारी दल द्वारा महेंद्र गंझु की घर विधिवत तलाशी ली गई जहाँ एक किलो 90 ग्राम अफीम जैसा पदार्थ, पोस्ता दाना 3 किलो 300 ग्राम जिसका बाजार मूल्य पांच लाख 20 हजार है। जिसको विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त कर महेंद्र गंझु को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार महेंद्र गंझु के द्वारा इस अवैध व्यपार मे मो जाहीद उर्फ़ गुड्डू खान पिता सुलेमान मियाँ ग्राम सिबला थाना बारियातू जिला लातेहार के संलिप्तता के सम्बन्ध मे भी बताया।इस सम्बन्ध मे बारियातू थाना कांड संख्या 63/24 दिनांक 23/10/2024 धारा 17 (सी) 18 (बी) 22( सी ) एनडीएपीएस एक्ट दर्ज कर महेंद्र गंझु को न्यायिक हिरासत भेज दिया है।अफीम के अवैध धंधे मे अन्य संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अनुसन्धान की जा रही है। अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध पुलिस द्वारा इस तरह का भविष्य मे कार्रवाई की जाती रहेगी। वहीं क्षेत्र वासियों को नसीहत दी गई की अफीम की खेती और धंधा करने वाले किसी हाल से नहीं बखसे जायेंगे। मौके पर इंस्पेक्टर दीपक बिरुआ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *