हाथियों से फ़सल और घर की हुई क्षति, वन विभाग ने दी गई सहायता राशि
अकरम अंसारी /बारवाडीह
बरवाडीह (लातेहार): बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के मोरवाई कलां
पंचायत के ग्राम ततहा और ग्राम मोरवाई के टोला हेठली और झरना में जंगली हाथियों के द्वारा जहाँ ततहा निवासी मोहन कोरवा को जान गवानी पड़ी एवं 11 घरो को बुरी तरह ध्वस्त किया गया तथा इन गावों में दर्जनों एकड़ में लगी धान की फसल को बर्बाद किया गया इस सवाल को लेकर भाकपा माले बड़वाडीह के द्वारा लगातार गावों में जाकर पीड़ित परिवार के लोगों से मिल कर उनके सवालों को लेकर बन विभाग के बड़े पदाधिकारी से लेकर रेंजर तक
लगातार दबाव बनाते हुए काफी प्रयास किया गया और फिर 17 अक्टूबर को बरवाडीह रेंज
कार्यालय पर माले और वन विभाग के रेंजर फोरेस्टर के साथ
सकारात्मक बात विचार के तहत
18 अक्टूबर 2024 को माले जिला सचिव बिरजू राम एवं प्रखंड सचिव कृष्णा सिंह के उपस्थिति मे ग्राम ततहा में सहायता राशि के रूप मे वनपाल अखिलेश कुमार के द्वारा घर ध्वस्त से जुड़े मुनीता देवी पति राजेंद्र कोरवा को ₹5000 रुपए एवं एक तिरपाल, ललिता देवी पति राजकुमार कोरवा को ₹5000 रुपए एवं एक तिरपाल तथा शोभा देवी, सजीवन सिंह,
जवाहिर सिंह, फेकू सिंह, बैजनाथ सिंह और फेतू सिंह सभी ततहा निवासी को ₹5000 रूपये सहायता राशि के तहत दिया गया और ग्राम मोरवाई टोला के हेठली निवासी रमेश ब्रजो एवं टोला झरना के मतियस डॉडराय और पूनम मुंडू को ₹5000 रुपए के हिसाब से पैसे दिए गये अर्थात घर ध्वस्त होने वाले सभी 11 लोग को ₹55000 रूपये सहायता राशि मिला और मृतक मोहन कोरवा के पत्नी को कुल ₹30000 रुपए मिल चूका है। सहमति के अनुसार एक सप्ताह के अंदर घर ध्वस्त हुए सभी पीड़ित परिवार को पूर्ण मुआवजा मिल मिल जायेगा एवं मृतक मोहन कोरवा के पत्नी को एक माह के अंदर पूर्ण ₹400000 रुपए मिल जायेगा
और फसल छतिपूर्ति का मुआवजा भी सभी किसानों को एक माह के अंदर मिल जायेगा
गावों मे हाथियों से सुरक्षा हेतू और जरूरत के हिसाब से बम
पटाखा केऱोसीन तेल और टॉर्च दिया
जायेगा।
माले जिला सचिव कॉमरेड बिरजू राम ने कहां की अगर शर्तो के अनुसार ससमय पीड़ित परिवार को अगर मुआवजा मिलने में दिक्क़त हुआतो भाकपा माले किसानों और पीड़ित लोगों के हित में बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सारी जबाबदेही वन विभाग की होंगी।