कोयला लदा तेज रफ्तार हाईवा दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत
मो० मुमताज
चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची – चतरा मुख्य मार्ग एनएच 22 कामता पंचायत के कुजरी मोड़ के पास तेज रफ्तार हाईवा वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गया दुर्घटना में वाहन चालक की हुई दर्दनाक मौत उसके चेहरे और कान के पास गहरी चोट के निशान थे।
घटना शुक्रवार देर रात की है। बालूमाथ की ओर से आ रही हाईवा ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर जे एच 02 बी पी 7117 कुजरी मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में कोयला लदा था दुर्घटना में वाहन के पलटने से कोयला लगभग तीस फीट की दूर तक बिखर गए। मृत वाहन चालक की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के लाधुप निवासी मंटू मुण्डा पिता-स्व कजरू मुण्डा 45 वर्ष रूप में हुई।
मृतक अपने पीछे गर्भवती पत्नी और तीन छोटे बच्चे को छोड़ गया।
चंदवा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।