दोस्तो अभी शेयर करें
  1. मंत्री वैद्यनाथ राम व सीओ और थानेदार ने किया कई पूजा पंडालो का भ्रमण कर किया निरिक्षण

बारियातू। थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालो का निरिक्षण सीओ सह बीडीओ नंद कुमार राम थाना प्रभारी राजा दिलावर ने किया। निरिक्षण के दौरान फुलसु, डाढा, टोटी, हेसला, भाटचतरा, राजगुरु, गोनिया, बठेठ, बारियातु का दौरा मंत्री वैद्यनाथ राम सीओ सह नंद कुमार राम थाना प्रभारी राजा दिलावर ने सभी पूजा स्थल मे भ्रमण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उपस्थित पूजा समिति मे चयनित स्वयं सेवकों को आईडी कार्ड पहन कर रहने का दिशा निर्देश दिया गया साथ ही पूजा स्थल मे आने वाले श्रद्धालूओं के साथ नम्रता से पेश आने और लोगों को सहयोग करने की अपील की। सभी पूजा पंडाल मे सीसीटीवी लगाए रखने व बाहर मे जिला प्रशानिक पदाधिकारीयों का सम्पर्क नंबर लगाए रखने का भी निर्देश दिया। पूजा मे आने वाले भक्तों के लिए महिला पुरुष का अलग अलग निकास द्वार का ब्यवस्था करने की बात कही। आग से निपटने के लिए फायर फाइटर उपलब्ध रखने निर्देश दिया। प्रशासन के पहल पर आग से निपटने के लिए पानी टंकी का भी व्यवस्था कराया गया। बारियातू प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायतों में दुर्गा पुजा को लेकर थाना प्रभारी राजा दिलावर व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नंद कुमार राम के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी निकाला गया. इस दौरान उन्होने क्षेत्र के पुजा समिति सदस्यों से मिलकर विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी लिया। शांति व्यवस्था के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पुजा मनाने की अपील किया.थाना प्रभारी राजा दिलावर ने असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते की बात कही। उन्होने कहा कि किसी भी तरह के असमाजिक घटना की सूचना प्रशासन को दे। प्रशासन तत्वरित कारवाई करेगी। शांति व्यवस्था भंग करने वालो को बक्सा नहीं जाएगा साथ ही बताया की वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया दुर्घटना को नियंत्रण करने के उदेश्य से लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा लोगों से यातायात नियम को पालन करने और पुलिस को सहयोग करने का आग्रह किया । मंत्री वैद्यनाथ राम ने क्षेत्रवासियों को पूजा मे सहयोग करने की अपील की और भाई चारगी के साथ पूजा सफल बनाने व सभी को मिल जुलकर दुर्गा पूजा सफल करने की नशीहत दिया। मौके पर बीससूत्री अध्यक्ष राजेंद्र गंझु, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रीगन कुमार सहित आसपास के काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *