दोस्तो अभी शेयर करें

उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

संतोष कुमार /लातेहार 

लातेहार: लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।उपायुक्त ने सिविल सर्जन से जिले में हुए एएनसी (एंटी-नैटल केयर) और संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। उन्होंने संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए कम प्रतिशत वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया और गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत एएनसी रजिस्ट्रेशन एक माह के भीतर पूरा करने का आदेश दिया। निर्देश के अनुसार, समयावधि में प्रगति नहीं होने पर संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बैठक में कुपोषण उपचार केंद्रों की स्थिति, टीबी, फाइलेरिया, और मलेरिया रोकथाम के प्रयासों की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने पर जोर दिया।स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार हेतु एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन, आयरन और कैल्शियम सप्लीमेंट्स, हीमोग्लोबिन जांच, टीकाकरण, और स्वास्थ्य संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ.अखिलेश्वर सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य
पदाधिकारी ,डीपीएम,एमओआईसी, स्वास्थ्य फेलो समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *