अबुआ आवास योजना में चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी के बाद लाभुकों से अवैध उगाही
अकरम अंसारी /बारवाडीह
बरवाडीह (लातेहार): बरवाडीह में अबुआ आवास चयन में धांधली तो हुई ही है पर अब योग्य और गरीब लाभुकों से सूची में नाम आते ही बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं और जिओ टैग, आवास उपलब्ध कराने के नाम अवैध उगाही धड़ल्ले से हो रहा है। जहां प्रखंड के पंचायत केड़ में यह काम बड़ी तेजी से हुआ और आगे हो रहा है। जहां ग्राम रबदी के आवास लाभार्थी अलिया देवी ने कहा कि मेरा अबुआ आवास आया है जिसका फोटो करने के लिए पंचायत सचिव और संबंधित कर्मी को उनके द्वारा खर्चा के नाम पर हमसे ₹1000 रुपए लिया है वहीं गांव के अनिल कुमार यादव ने मुखिया के नाम पर तीन हजार रुपये की मांग किए और वह बोला कि पैसा नहीं मिलेगा तो सब काम रुक जाएगा हम डर से उसे क़र्ज़ा करके तीन हजार रुपए दिए। वहीं प्रमिला देवी पति सकलदीप भुइंया से तगादा करते हुए साढ़े चार हजार रुपए की मांग की गई है इस संबंध में प्रमिला ने बताया कि अनिल ने कहा कि आज किसी भी हाल में दो हजार खोजकर दिजिए तो हम गरीब आदमी कहीं से पैंचा खोजकर देंगे क्या करेंगे नहीं तो हमारा घर कट जाएगा। बताते चलें कि अबुआ आवास आवंटन में नियमों की अनदेखी की गई है क्षेत्र के सैंकड़ों गरीब परिवारों के नाम प्राथमिकता सूची से गायब हैं वहीं सुखी संपन्न परिवार जिसमें ग्राम केड़ के फूल कुमारी पति राजेश उरांव शामिल हैं जो सुखी सम्पन्न होने के बाद भी मुखिया के द्वारा आवास का लाभ दिया गया है।