- मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत तृतीय किस्त वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन
संतोष कुमार /लातेहार
लातेहार:लातेहार टाउन हॉल, में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अंतर्गत तृतीय किस्त भुगतान हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, जिप सदस्य विनोद उरांव और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत, महिलाओं को सालाना 12,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें प्रत्येक माह 1,000 रुपये की राशि उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि वे इस योजना का लाभ लें और इसे अपने जीवन को बेहतर बनाने का साधन बनाएं।कार्यक्रम के दौरान 30 लाभुकों के बीच तृतीय किस्त भुगतान के स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। यह योजना विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए है, जो आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े तबकों से आती हैं।इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, जिप सदस्य विनोद उरांव, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन,जेएसएलपीएस डीपीएम संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी-सोशल मीडिया पब्लिसिटी
पदाधिकारी सुश्री सुधा राज सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला प्रशासन और स्थानीय
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया गया। इस आयोजन ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।