जिला कार्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी, के रामविलास पासवान की मनाई गई पुण्यतिथि
संतोष कुमार /लातेहार
लातेहार :लोक जनशक्ति पार्टी के जिला कार्यालय लातेहार में स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र पासवान ने की, जिन्होंने अपने संबोधन में रामविलास पासवान जी के योगदान और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शिवनंदन पासवान, राधिका पासवान, और नागेंद्र प्रसाद जी ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने रामविलास पासवान जी की राजनीतिक यात्रा, उनके द्वारा समाज के प्रति किए गए कार्यों और उनकी मानवता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को याद किया।इसके अलावा, सीताराम पासवान, महेश पासवान,आनंद पासवान, और शिव दर्शन पासवान जैसे कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। पंचायत अध्यक्ष सिकंदर उरांव और किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अवध नारायण सिंह ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवांवित किया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की महानता को न केवल याद किया, बल्कि उनके आदर्शों और विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया। यह कार्यक्रम उनके जीवन और योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ, उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने शांति और समर्पण के साथ रामविलास पासवान जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पुण्यतिथि कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।