संध्या महा आरती में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा बाड़ी मंदिर परिसर एवं देवी मंडप मंदिर परिसर पर यूं तो प्रतिदिन सुबह और संध्या आरती में श्रद्धालु भाग लेते हैं, लेकिन शारदीय नवरात्र को लेकर इन दिनों संध्या आरती में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चों की भारी भीड़ मंदिरों में देखने को मिल रही है। संध्या आरती में भाग लेने वाले सैकड़ो महिला पुरुष अपने साथ दीप बत्ती इत्यादि लेकर पहुंच रहे हैं। जिससे संध्या आरती भव्य महा आरती का रूप ले चुकी है। जिसकी भव्यता देखते ही बनती है। महा आरती के पश्चात प्रतिदिन स्थानीय श्रद्धालुओं एवं हिंदू महासभा के द्वारा लड्डू, बताशे, फल इत्यादि के प्रसाद का वितरण भक्तों के बीच किया जाता है। महा आरती को लेकर बड़े बुजुर्ग युवा की भारती समेत बच्चों में भी काफी उत्साह है।शादी नवरात्रि शुरू होते ही प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांवों तक का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।