डीसी और एसपी पहुंचे महुआडांड़, किया विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण।
सहजाद आलम /महुआडांड़
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा संयुक्त रूप से महुआडांड प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में बूथ संख्या–260, 261, 320, 301, 316, 264, 265, 277 का निरीक्षण कर बूथों पर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैंप, साफ सफाई ,कर्मियों के रहने की व्यवस्था, कुर्सी टेबल इत्यादि सुविधाओं का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के क्रम में हेलीपैड स्थल– पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, नेतरहाट, सरकारी मध्य विद्यालय, ओरसा, स्कूल ग्राउंड,हरमुंडा, कुरुंड ग्राउंड, पुलिस पिकेट बंसकर्चा, मध्य विद्यालय, चटकपुर मैदान स्थित हेलीपैड का भी निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।