दोस्तो अभी शेयर करें

अवैध शराब के अंतरराज्यीय सिंडिकेट के गिरफ्तार सदस्य की निशांनदेही पर भारी मात्रा में सामग्री बरामद

बालूमाथ। लातेहार जिला के बालूमाथ थाना पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता शुक्रवार- शनिवार की मध्य रात्रि बालूमाथ पुलिस ने अन्तर्राज्यीय अवैध शराब सिंडिकेट के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये बालूमाथ पुलिस ने 100 गैलन अवैध स्प्रिट जब्त किया था व सिंडिकेट के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में बालूमाथ थाना काण्ड सं० -97/24 दिन शनिवार धारा 274/ 275/ 292/3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 47 (ए) 52(डी)/ 55 झारखण्ड उत्पाद अधिनियम दर्ज कर कुल 07 नामजद एवं 10-12 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तो अरूण साव एवं शंकर साव के निशानदेही पर चंदवा थाना के कुजरी अन्तर्गत भंडारण किया हुआ गोदाम से 650 प्लास्टिक गैलन (खाली), पांच प्लास्टिक गैलन जिसके प्रत्येक गैलन में 40 लीटर स्प्रिट, लोहे का कटर, तीन बोरा गैलन का ढकन, टैंकर से गैलन में स्प्रिट डालने वाला छः पाईप, 10 पीस नट भोल्ट, एक ट्रैक्टर रजि० नं0-बीआर 31GA 7935 जिसमे आगे की ओर जेसीबी के जैसा हाईड्रोलिंक बकेट लगा हुआ बरामद किया गया है। पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि अन्य फरार अभियुक्तो के विरूद्ध छापामारी जारी है। लातेहार पुलिस के द्वारा शीघ्र ही पूरे अन्तर्राज्यीय सिंडिकेट में संलिप्त अभियुक्तो का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *