प्रमंडल स्तरीय मेला प्रदर्शनी का शुभारंभ
संतोष कुमार /लातेहार
लातेहार:लातेहार जिले के अंचल परिसर में सरकार की बहुआयामी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित प्रमंडल स्तरीय मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन आज सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने फीता काटकर मेले की औपचारिक शुरुआत की और उपस्थित जनसमूह को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं, जहां नागरिक सरकारी योजनाओं और उनकी लाभकारी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जान सकते हैं। डॉ. चंदन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा और लोगों को उनकी सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।