धर्मपुर में श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक सम्पन्न
संतोष कुमार/लातेहार
लातेहार:लातेहार मुख्यालय के धर्मपुर में श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा भक्ति और श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए एक नई समिति का गठन किया गया है।समिति के अध्यक्ष मोहन राम जी होंगे, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष श्री उमेका दुर्वे और श्री विरेन्द्र प्रसाद जी होंगे। उपाध्यक्षों में अनिल कुमार सिंह, आलोक रंजन, अनिल, रवि वर्मा, और दिलीप कुमार (पवन) शामिल हैं। महासचिव श्री अमलेश सिंह, सचिव सौरभ कुमार, निजु कुमार, संजीत कुमार, रवि कुमार, और निशांत पाण्डेय होंगे। कोषाध्यक्ष रंजीत पाण्डेय और मीडिया प्रभारी अंकित कुमार होंगे।इस बैठक में मुख्य रूप से रमेश गुप्ता, राजेंद्र राम, संजीव गिरी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।समिति ने इस वर्ष की पूजा को सफल और भव्य बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है।*