- पूर्व निर्देश के आलोक में लातेहार अंचल कार्यालय का निरीक्षण
संतोष कुमार /लातेहार
लातेहार:पूर्व निर्देश के अनुसार, आज अंचल कार्यालय सदर, लातेहार का निरीक्षण अपर समाहर्ता श्री रामा रवि दास (झा.प्र.से.) द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी अरविन्द देवाशीष टोप्पो (झा.प्र.से.) और प्रभारी अंचल निरीक्षक चार्ल्स गिद्ध भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी राजस्व उपनिरीक्षक, अंचल कार्यालय के लिपिक, नाजिर और ऑपरेटर भी मौजूद थे।अपर समाहर्ता ने कार्यालय की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। मुख्य रूप से राजस्व के आंकड़ों की जांच की गई, साथ ही कार्यालय में मौजूद विभिन्न पंजी का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए, जिनसे कार्यालय की कार्यक्षमता और पारदर्शिता में सुधार किया जा सके।अपर समाहर्ता ने सभी कर्मचारियों को निदेश दिए कि वे सभी दायित्वों को समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा करें। यह निरीक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था कि सभी कार्य मानक और नियमानुसार संपन्न हों।