दो वर्ष मे ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाए गए सरोवर (तालाब )का भींड़ टुटा, गुणवता का खोली पोल
बारियातू। प्रखंड के सिबला पंचायत अंतर्गत डोकिया टोला मे आजादी के अमृत महोत्सव सरोवर मदन शर्मा के जमीन पर तालाब जीर्णोद्धार का भिंड़ टूटने से खोल दी गुणवत्ता की पोल। कार्य का पहचान विवरण 107728, 12/02/2022 है. दो वर्ष पूर्व वित पोषित भूमि संरक्षण विभाग लातेहार द्वारा 15 लाख 10 हजार 7 सौ कृषक अंशदान 10 प्रतिशत सरकारी अनुदान राशि 13 लाख 59 हजार 630 रूपये की लागत से तालाब जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया था. पिछले दो दिनों तक लगातार बारिश से तालाब का भिंड़ टूट कर पानी बह गया है. मेढ़ टूटने से यह प्रतीत हुआ की तालाब मे पानी प्रवेश के लिए पूरब की दिशा मे कलवट बनाया गया था. सर्व प्रथम कलवट बह गया उसके बाद पानी की दबाव बढ़ने से तालाब का भी मेढ़ टूट गया.सरोवर की लम्बाई लगभग एक एकड़ मे फैली हुई है.दो वर्ष पूर्व लाखो रूपये की लागत से सरोवर बनाया गया था. हालांकि राहत की बात यह है की जिस छोर मे मेढ़ टुटा उस छोर मे किसी किसान का खेती नहीं था अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था. वहीं सरोवर मे लगभग डेढ़ लाख की लागत से सीढ़ी भी निर्माण किया गया. प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस मे झंडोतोलन किया जाता है.