दोस्तो अभी शेयर करें

बोल बम के जयकारे से गुंजायमान हुआ पुरा क्षेत्र, 51 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा के भक्तो ने चढाया जल

सहजाद आलम /महुआडांड

पूर्व प्रयोजित कार्यक्रम के अनुरूप हर वर्ष की भांति इस बार भी मानस मणि दीप सेवा संस्थान सरना धाम बारेसाढ गारू एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा मे लगभग बीस हजार की भारी संख्या मे कांवर लेकर बाबा के भक्तो ने 51 किलोमीटर की दूरी तय कर बारेसाढ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सरनाधाम मे स्थित शिवलिंग मे जल अर्पित किया । रविवार को कांवरिया बम बुढ़ा घाघ जलप्रपात पहुंचे, जहां ब्राह्मण सर्वेश पाठक, मुरारी पाठक आदि ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच कांवरियों ने सर्वप्रथम बुढ़ा घाघ जलप्रपात स्थित बुढ़ा बाबा महादेव का परिक्रमा व दर्शन कर बुढ़ा घाघ जलप्रपात से जल उठाया। कांवरियों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बजरंग दल के विभाग सह संयोजक पलामू प्रमंडल के सुरज प्रसाद व विहिप के प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में बजरंग दल के सदस्य पुरी तरह से मुस्तैद थे। ये कांवर जल यात्रा बुढ़ा घाघ जलप्रपात से प्रारंभ होकर महुआडांड प्रखंड स्थित ग्राम लोध, चटकपुर, पंडरीटोली, हामी, रेंगाई, केनाटोली, महुआडांड़ मुख्य बाजार, राजडंडा, बोहटा, बासकरचा, अक्सी, चेतमा, रामसेली होते हुए करीब 51 किलोमीटर की दूरी तय कर बारेसांढ़ सरनाधाम पहुंचे व वहाँ पर स्थित शिवलिंग मे जल अर्पित किये। इस दरम्यान ये पूरा 51 किलोमीटर का क्षेत्र बोल बम के गगनभेदी जयकारे से गुंजायमान हो उठा । इस दरम्यान कांवरियों के लिए ग्राम चटकपुर, हामी, रेंगाई, दुर्गा बाड़ी महुआडांड, आईआरबी कैम्प महुआडांड, राजडंडा, बोहटा, सीआरपीएफ कैंप बांसकरचा आदि जगह जगह पर ठहराव व खाने पीने की व्यवस्था की गई थी। वही कांवरियों के उत्साह वर्धन के लिए गाजे बाजे की भी व्यवस्था की गई थी। इतना ही नही सभी कांवरियों को लाने ले जाने के लिये निशुल्क वाहन की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मानस मणि दीप सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, बजरंग दल के विभाग सह संयोजक पलामू प्रमंडल के सुरज प्रसाद, संघ के खण्ड कार्यवाह देवानन्द प्रसाद, विहिप के प्रदीप जायसवाल, संघ के जिला प्रर्यावरण प्रमुख राजन साहू, संघ के सह खण्ड कार्यवाह रामप्रवेश गुप्ता, निरंजन जायसवाल, मुक्तेश लाल, पंकज दास बाबू आदि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुरे तन मन धन से कार्य किया।

अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा को सफल बनाने को लेकर बजरंग दल के आहवान पर महुआडांड हिन्दू समुदाय के लोगो ने अपनी अपनी दुकाने व प्रतिष्ठान स्वतः बंद रखे।

अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा को सफल बनाने को लेकर बजरंग दल के आह्वान पर महुआडांड हिन्दू समुदाय के लोगो ने अपनी अपनी दुकाने व प्रतिष्ठान स्वतः बंद रखें एवं तन मन धन से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य किया। वही अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा मे भाग लेने हेतु महुआडांड व गारू प्रखंड के अतिरिक्त गुमला, लोहरदगा, पलामू जिला एवं छतीसगढ़ राज्य से भी भारी संख्या मे बाबा के भक्त गण एक दिन पूर्व ही महुआडांड़ पहुंच गए। जहां उनके रहने खाने पीने की पूर्ण रूपेण निशुल्क व्यवस्था महुआडांड बजरंग दल के सदस्यों ने किया। इतना ही नही सभी कांवरियों को लाने ले जाने के लिये निशुल्क वाहन की भी व्यवस्था की गई थी।

*रौनियार वैश्य समाज चटकपुर, बजरंग दल, मानस मणी दीप सेवा संस्थान सरनाधाम बारेंसाढ़, सीआरपीएफ व आईआरबी के सौजन्य से कई स्थानों पर कांवरियों के ठहराव व खाने पीने की व्यवस्था भी की गई ।*

अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा मे शामिल कांवरियों के लिए हिन्दू समाज रामसेली बारेंसाढ़, हामी, बासकरचा व राजडंडा, रौनियार वैश्य समाज चटकपुर, बजरंग दल, मानस मणी दीप सेवा संस्थान सरनाधाम बारेंसाढ़, आईआरबी कैम्प महुआडांड, सीआरपीएफ कैम्प बांसकरचा, श्री शिव शक्ति संघ बोहटा महुआडांड आदि के अलावे कई समाज सेवी संगठन एवं लोगों के सौजन्य से कई स्थानों पर कांवरियों के ठहराव व खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी। रौनियार वैश्य समाज ग्राम के द्वारा ग्राम चटकपुर में दुर्गा बाड़ी परिसर में, हिन्दू समाज हामी के द्वारा हामी स्थित दुर्गा बाड़ी परिसर में, बजरंग दल के द्वारा दुर्गा बाड़ी परिसर में, आईआरबी कंपनी के द्वारा महुआडांड स्थित कैम्प में, श्री शिव शक्ति संघ बोहटा महुआडांड के द्वारा बोहटा नदी के समीप, सीआरपीएफ कंपनी के कैम्प के जवानों के द्वारा बासकरचा पिकेट में आदि के द्वारा जगह जगह कांवरियों के ठहराव व खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से भी कई समाजसेवी भी कांवरियों के ठहराव व खाने पीने की व्यवस्था किये थे जिसमें मुख्य रूप से चटकपुर समाज के अध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद, हामी के अवधेश जायसवाल व संतोष जायसवाल, रेंगाई में भुवनेश्वर सिंह, अरूण जायसवाल, संजीव प्रसाद, मनोज जायसवाल (किराना), अवधेश जायसवाल, राजेश प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, रूपेश प्रसाद, जयराम प्रसाद, आदि का नाम शामिल है।

स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह, लातेहार नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, भाजपा नेता सह अनुसूचित जन जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो भी जलयात्रा में हुए शामिल

अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा मे शामिल होने रविवार को स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह, लातेहार नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, भाजपा नेता सह अनुसूचित जन जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो भी महुआडांड पहुँचे एवं जलयात्रा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *