दोस्तो अभी शेयर करें

रेलवे विभाग का अंडरब्रिज पास पानी में डूबा, दोषी पर कार्रवाई की मांग

मो0 मुमताज़ 

चंदवा। टोरी रेलवे क्रॉसिंग के पुरब में रेलवे विभाग का अंडरब्रिज पास पानी में डुबा गया है। अंडरब्रिज पास का कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने रविवार को निरीक्षण किया। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रेलवे क्रॉसिंग की घंटों जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा ये अंडरब्रिज पास का निर्माण कराया गया था, इसमें रेलवे ने लाखों रुपए खर्च कर दिए लेकिन इसका फायदा आम जनता को नहीं मिल पाया।
गहराई में बने अंडरब्रिज पास में पानी का रिसाव हमेशा होता है, थोड़ी सी वर्षा होने पर इसमें पानी भर जाता है, अंडरब्रिज पास से पानी की निकासी होना भी संभव नहीं है, ब्रिज पास होते ही इसमें रास्ता मुड़ा हुआ और चढ़ाई है, इसमें हमेशा दुर्घटना होने की संभावना है, कई चार पहिया वाहन इससे पास नहीं हो पाएगी।
जब इस अंडर ब्रिज पास का निर्माण किया जा रहा था उस समय ग्रामीणों ने इस समस्या की ओर रेलवे पदाधिकारियों का ध्यान खींचा गया था लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से यह रास्ता जन उपयोगी नहीं रहा। यह अंडरब्रिज रास्ता से राहत नहीं लोगों के लिए यह आफत है। लाखों रुपये की लागत से बना यह अंडरब्रिज पास अनुपयोगी है ब्रिज को बने करीब दो वर्ष होने को है लेकिन इसपर चार पहिया व दोपहिया वाहन तो छोड़ दें पैदल चलने लायक भी नहीं है। रेलवे के उच्च अधिकारी कई बार अंडरब्रिज पास का निरीक्षण कर चले गए हैं इसके बाद भी पानी निकालने और अंडरब्रिज पास को जन उपयोगी बनाने की कोई कारगर उपाय नहीं किया गया है।
इस अंडरब्रिज पास का लाभ ग्रामीणों को तो नहीं मिला लेकिन इसका लाभ रेलवे के पदाधिकारियों को जरूर मिला है।
अंडरब्रिज पास के निर्माण से संबंधित अधिकारियों ने जानबूझकर इसे अनुपयोगी बना दिया।
उन्होंने टोरी में अंडरब्रिज पास का निर्माण कराने व इसके निर्माण करने वाले दोषी इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *