- दुर्घटना में घायल कांवरिया हनेश यादव की इलाज के दौरान मौत, मृतकों की संख्या छह हुई
बालूमाथ। गुरुवार को बालूमाथ में अहले सुबह हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल धाधू पंचायत के भैंसादोन निवासी हनेश यादव का इलाज के दौरान रांची के देवकमल हॉस्पिटल में मौत हो गई है। इस दुर्घटना में मृतको की संख्या अब छह हो गई। ज्ञात हो कि एक अगस्त को एक सवारी गाड़ी में बाबाधाम से लौटने के क्रम में बालूमाथ टमटम टोला के पास बिजली पोल में टकरा गई थी। जिससे की पांच कांवरियो की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना से आस पास के लोग काफी मर्माहत हैं। इलाज के दौरान रांची के देवकमल हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में क्षेत्रीय विधायक सह झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने हनेश यादव से मिलकर इलाज की स्थिति का जायज़ा लिया था।