- आपसी विवाद में पति ने जहर खाकर तो पत्नी ने छत से छलांग लगा कर दी जान
एक साल पूर्व कुलदीप और रश्मि कुमारी की हुई थी शादी
रश्मि कुमारी आठ माह की थी गर्भवती
चतरा. शहर के नगवां मुहल्ला निवासी कुलदीप सिंह व उसकी गर्भवती पत्नी रश्मि कुमारी ने शुक्रवार को आपसी विवाद में जीवनलीला समाप्त कर ली. दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. गुरूवार की देर रात पति ने विषपान कर लिया. जबकि पत्नी ने शुक्रवार की सुबह छत से छलांग लगा लिया. इस घटना में दोनो की मौत हो गयी. कुलदीप सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा का रहने वाला था. वहीं पत्नी औरंगाबाद जिले के नवी नगर का रहने वाली थी. दोनो की शादी एक साल पूर्व हुई थी. कुलदीप रिटायर्ड फौजी सह मंडलकारा चतरा के कक्षपाल अनूप नारायण सिंह के छोटे पुत्र था. रश्मि कुमारी आठ माह की गर्भवती थी. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी विपिन कुमार दल बल के साथ नगवां पहुंचकर घटना की जानकारी ली. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया. लोगो ने बताया कि विवाद के बाद कुलदीप ने विषपान कर लिया. जिससे उसकी स्थिति बिगडने लगी. सदर अस्पताल लाया गया, जहां ईलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं रश्मि कुमारी ने भी छत से छलांग लगा ली. जिसके बाद उसे भी ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया था. इस दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद घर के बाहर लोगो की भीड़ लग गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि आत्महत्या के कारणो की जांच की जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर एक साथ पति-पत्नी की मौत से लोग स्तब्ध है. सभी लोग आत्महत्या के कारणो के बारे पूछते हुए नजर आये. परिजनो का रो-रोकर बूरा हाल हैं. कुलदीप हीरो शो रूम में काम करता था.