84 लाख 60 हजार मूल्य के 16 किलो 9.20 ग्राम अफीम के साथ एक गिरफ्तार, भेजा जेल
लातेहार /बारियातू। थाना क्षेत्र के सिबला पंचायत अंतर्गत राजगुरु ग्राम निवासी धर्मेंद्र प्रसाद साव को पुलिस ने छापामारी कर 16 किलो 9.20 ग्राम अफीम के साथ धर दबोचा, बरामद की गई अफीम की बाजार मूल्य 84 लाख 60 हजार बताया है. पुलिस अधीक्षक लातेहार के गुप्त सूचना मिली थी की धर्मेंद्र प्रसाद साव ग्राम राजगुरु थाना बारियातू जिला लातेहार के द्वारा अवैध रुप सें अफीम की खरीद बिक्री का धंधा किया जाता है.तत्वरित करवाई करने पर उसके घर सें भारी मात्रा मे अवैध अफीम की बरामदगी हो सकती है.तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक लातेहार अंजनी अंजन के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में एक छपा मारी दल का गठन किया गया.जिसमें पुअनि राजा दिलावर थाना प्रभारी बारियातू, पुअनि विक्रांत कुमार उपाध्याय थाना प्रभारी बालूमाथ, सअनि बालेश्वर गंझु, एवं शस्त्र बल शामिल थे. छापामारी दल के द्वारा धर्मेंद्र प्रसाद साव पिता स्व. धनेश्वर साव ग्राम राजगुरु थाना बारियातु जिला लातेहार की घर सें विधिवत तलासी करने पर धनमेंन्द्र साव के घर सें 16 किलो 920 ग्राम अफीम जैसा पदार्थ बरामद हुआ. जिसका बाजार मूल्य लगभग 84 लाख 60 हजार रुपया है. जिसको विधिवत जप्ति सूची बनाकर जप्त किया गया.तथा अभियुक्त धनमेंन्द्र प्रसाद साव ग्राम राजगुरु थाना बरियातू जिला लातेहार को विधिवत गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त धर्मेंद्र साव के द्वारा अफीम के इस अवैध व्यापार करने अन्य लोगों को संलिप्ता की संबंध में भी बताया गया. इस संबंध में बारियातू थाना कांड संख्या.46/24 दिनांक 10/07/2024 धारा 17( सी )18 (बी ) 22 (सी )एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अवैध अफीम के धंधे में सनलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी अनुसन्धान किया जा रहा है. अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध लातेहार पुलिस के द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी की जाती रहेगी. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से
एक एंड्राइड मोबाइल अफीम को वजन करने हेतु दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया है.