दोस्तो अभी शेयर करें

संजय कुमार रवि ने क्षेत्र का किया तूफानी दौरा. चलाया जनसम्पर्क अभियान

लातेहार / बालूमाथ, चंदवा, बारियातू व हेरहंज प्रखंड क्षेत्र के कई गाँवो मे संजय कुमार रवि ने क्षेत्र दौरा कर जनसम्पर्क अभियान चलाया. चंदवा क्षेत्र पहुँच कर आगामी बिधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर समर्थकों से विचार विमर्श किया. इधर बालूमाथ मुरपा, बारियातू हेरहंज पहुंच कर कहा की बालूमाथ मे अविलम्ब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्य पूर्ण हो जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को समुचित लाभ मिले जिसको लेकर विशेष चर्चा किया गया. वहीं उपस्थित ग्रामीणों से मुलाक़ात करते हुए क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं के सम्बन्ध मे भी विस्तृत चर्चा की. वहीं ग्रामीणों को बताया की वर्तमान स्थिति मे पढ़े लिखे स्वच्छ गरीब व्यक्ति को राजनीतिक क्षेत्र मे आना पूर्ण संभव नहीं है आपलोग के सहयोग और प्यार से फिर भी मैने राजनीती मे कदम रखा हूँ. जिसका पूरा सहयोग मिलते दिख रहा है. मै बालूमाथ का स्थाई निवासी हूँ यहां के क्षेत्र और धरातल की समस्याओं से अच्छी तरह अवगत हूँ. लातेहार विधानसभा सभा क्षेत्र मे पिछले कई वर्षों से लोगों से वोट के समय वोट लिया जाता है परन्तु जिस गति से विकास होना चाहिए उतना नहीं हो पाया है. मै एक गरीब का बेटा हूँ मौका मिला तो कहने से ज़्यदा करने पर विश्वास रखता हूँ. संजय कुमार लगातार क्षेत्र का दौरा कर जनाधार बनाने की जुगत मे लगे हैं.लातेहार विधानसभा भावी प्रत्यासी संजय कुमार रवि चंदवा के डुमारो पंचायत के ग्राम ढोटी में जन सम्पर्क करते हुए, सुरेश कुमार उरांव, रविशंकर जाटव , लगन मनोहर खाखा, हरेंद्र कुमार रवि, एवं सभी ग्रामीणों के साथ बैठक भी की गई.मौके पर बाबूलाल राम, बालकेश्वर राम, शेर सिंह, संतोष राम, अविनाश कुमार, हरेंद्र कुमार, कैलाश,राज शर्मा संजय कुमार यादव, अखिलेश यादव, निर्मल राम, राजू कुमार राम, रघु राम सहित कई अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *