दोस्तो अभी शेयर करें

दो मजदूरों का बैग हजारों रुपए एक्सप्रेस ट्रेन में हुई चोरी

मो० मुमताज

रांची से बिजुपाड़ा तक पैदल चलकर आते हैं मजदूर

चंदवा। एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां रांची से पैदल चलकर बीजूपाड़ा तक दो मजदूर आते हैं। दरअसल हुआ यूं की चतरा जिला के जबड़ा से दो मजदूर विजय उरांव और बलदेव उरांव हैदराबाद के सिकंदराबाद में मजदूरी का काम करते थे दोनों के घर लौटने के क्रम में दोनों मजदूरों का सारा सामान बीच रास्ते में ही चोरी हो जाती है किसी तरह वह रांची रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। दोनो के जेब में पैसे नहीं होने के कारण दोनों पैदल ही सफर करते हैं तभी बीजूपाड़ा के जंगल के पास बाइक सवार
रामानंद तिवारी, पिता नागेन्द्र तिवारी गढ़वा थाना पिपरा पंचायत निवासी जो
रांची में सिक्योरिटी का काम करते हैं उनकी नजर सुनसान सड़क पर पैदल चल रहे मजदूरों पर पड़ती है जो भूखे प्यासे पसीने से भीगे हुए रहते हैं। रामानंद तिवारी ने बिना भेदभाव किए दोनों मजदूरों से सड़क पर बेतहाशा चलते देखा तो रोक कर पूछताछ की पूछताछ के दौरान उन्होंने सारी घटना को अवगत कराया रामानंद ने कहा की मजदूरों के चेहरे को देखते ही दर्द बयां कर रहा था। अपनी बाइक पर बिठाकर चंदवा तक लाते हैं। साथ ही उनके लिए खाने पीने की भी व्यवस्था करते हैं। चर्चा होते देख पास में बैठे झारखंड प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुमताज ने मामले को जानना चाहा तो उन्होंने आपबीती बताई। यह सुन वीरेंद्र और मुमताज के द्वारा विजय उरांव और बलदेव उरांव दोनो मजदूरों को एक यात्री बस में जबड़ा (चतरा) सकुशल भेजवाने का कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *