मो० मुमताज
चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीरा पंचायत के अरधे गांव में एस्सार पावर लिमिटेड द्वारा जल संग्रह के लिए बनाये गये बांध में डूबने से सोमवार की दोपहर एक 6 वर्ष के बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की पहचान अरधे गांव निवासी पुसवा गंझू के पुत्र आनंद गंझू के रूप में हुई है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आनंद गंझू गांव के अपने साथियों के साथ बांध में नहाने गया था। इस दौरान आनंद गंझू गहरे पानी में चला गया और अचानक डूबने लगा। इस दौरान उसके साथ गये अन्य बच्चों ने उसे डूबते देखा लेकिन पानी गहरा होने के कारण उसे बचा नहीं सके। बच्चों ने शोर मचा दिया। इसके बाद आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे और बच्चे को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।