दोस्तो अभी शेयर करें

आंगनबाड़ी सेविका और माता समिति के सदस्यों को दी गई मिशन वात्सल्य और आंगनबाड़ी से मिलने वाली सेवाओं की जानकारी

सहजाद आलम /महुआडांड़

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को लीड्स संस्था द्वारा आंगनबाड़ी माता समिति सदस्य और सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।
लीड्स संस्था के परियोजना समन्वयक राजेंद्र उरांव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए जो हितकारी योजनाएं है उसे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो ऐसे कार्य योजना के साथ मिलकर आगे बढ़ने की जरूरत है। आंगनबाड़ी से मिलने वाली सेवाओं बच्चों एवं गर्भवती धात्री माता उपलब्ध हो।
लीड्स संस्था रांची से आये, मनीष कुमार ने बताया कि आईसीडीएस कार्यक्रम 2 अक्टूबर 1975 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 106वीं जयंती पर शुरू किया गया था। आईसीडीएस कार्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय के महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा चलाया जा रहा देश का सबसे बड़ा और बहुआयामी कार्यक्रम है।
इसके अंतर्गत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और विकास के लिए बहुत पिछड़े ग्रामीण जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के विकास के लिए और गर्भवती, दूध पिलाने वाली माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के लिए समेकित सेवाएं दी जाती हैं।
यह एक समुदाय आधारित कार्यक्रम है इसके सफल क्रियान्वयन के लिए लीड्स संस्था नियमित आनंदपुर के आंगनबाड़ी को तकनीकी सहयोग कर रही है। परियोजना समन्वयक ने बताया कि आंगनबाड़ी में मुख्य रूप से छः सेवाएं स्कूल पूर्व शिक्षा, पूरक पोषाहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा, रेफरल सेवाएं और स्वास्थ्य जांच दी जाती है।वहीं उन्होंने मिशन वात्सल्य से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि “मिशन वात्सल्य” यानी बाल संरक्षण सेवा योजना शुरू की है। मिशन वात्सल्य का लक्ष्य भारत के हर बच्चे के लिए एक स्वस्थ एवं खुशहाल बचपन सुनिश्चित करना, उन्हें अपनी पूर्ण क्षमता का पता लगाने के लिए अवसर प्रदान करना, हर क्षेत्र में विकास के लिए सहायता प्रदान करना, उनके लिए ऐसी संवेदनशील, समर्थनकारी और समकालिक इको-व्यवस्था स्थापित करना है जिसमें उनका पूर्ण विकास हो।प्रखंड के महिला सुपरवाइजर प्रेमती कुमारी जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर लीड्स संस्था के कार्यकर्ता संध्या कुजूर, बिक्की कुमार, नीतीश कुमार मिंज सहित महुआडांड़ की आंगनबाड़ी सेविका कमला देवी, निशि रानी ,मनोरमा, अनुप्रिया, आदि और माता समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *