लातेहार पुलिस ने छापेमारी कर P.L.F.I. उग्रवादी कैला यादव को हथियार समेत किया गिरफ्तार
संतोष कुमार /लातेहार
लातेहार:लातेहार पुलिस अधीक्षक सभागार में एसपी कुमार गौरव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी कि लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए P.L.F.I. उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य कैला यादव उर्फ संदीप जी (पिता: भागी यादव, निवासी: ग्राम हेडूम, थाना पाकी, जिला पलामू) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक, लातेहार को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना के अनुसार, अभियुक्त मनिका थाना क्षेत्र के ग्राम डोंकी के आस-पास देखा गया था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था।गुप्त सूचना की पुष्टि के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरवाडीह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने ग्राम डोंकी में रेकी करने के बाद छापेमारी की, जिसमें अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक देसी कट्टा और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए।अभियुक्त कैला यादव उर्फ संदीप पर लातेहार, पलामू, और चतरा जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, आगजनी, अवैध वसूली, फायरिंग और अन्य गंभीर अपराधों के कुल 20 मामले दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट और सी.एल.ए. एक्ट के तहत भी कई मामले शामिल हैं। अभियुक्त लंबे समय से फरार था और क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल बनाने में माहिर था।
छापेमारी में सह थाना प्रभारी शशि कुमार,स.अ.नि. रणधीर कुमार सिंह,सहायक आरक्षी पप्पु कुमार यादव,आरक्षी उदीत कुमार,आरक्षी रामाश्रय पासवान इत्यादि शामिल है।