सहजाद आलम /महुआडांड़
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), महुआडांड़ शाखा के तत्वाधान में सोमवार को अम्बोआटोली पंचायत भवन में एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन सीएमएफआई के राजेश कुमार दिनकर, ब्रांच मैनेजर वी. लकड़ा, वी.एम.एम. के चंदन कुमार, मुखिया रोशनी कुजूर और प्रमिला मिंज ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में सीएमएफआई के राजेश कुमार दिनकर ने आम आदमी के कल्याण के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न डिपॉजिटरी और बीमा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं आम लोगों को वित्तीय सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
ब्रांच मैनेजर वी. लकड़ा ने इस अवसर पर कहा कि भविष्य में इस तरह के और भी शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की नई योजनाओं, विशेष रूप से अटल पेंशन योजना, आम आदमी बीमा योजना और अन्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि एसबीआई हमेशा आम आदमी की मदद के लिए तैयार है और ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने का प्रयास करेगा।