महुआडांड़.जितना जल्द हो सके जितने भी गैस कनेक्शन धारी हैं सभी लोग बायोमेट्रिक सत्यापन कर ले नहीं तो गैस सब्सिडी नहीं मिल पाएगा। इसकी जानकारी देते हुए महुआडांड़ स्थित महुआ भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर मोहम्मद इमरान खान द्वारा बताया गया कि उज्ज्वला योजना के जितने भी कनेक्शन धारी हैं सभी को बायोमेट्रिक सिस्टम के आधार पर ही गैस की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए सभी उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को बायोमेट्रिक सत्यापन करना अति आवश्यक है। अगर वह नहीं कराते हैं तो उन्हें गैस की सब्सिडी नहीं मिल पाएगी। बायोमेट्रिक सत्यापन कराने की अंतिम तिथि 31 में तक है।
कहां और कैसे कराएं बायोमेट्रिक सत्यापन
बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए आप अपने गैस एजेंसी में जाकर सभी उपभोक्ता ई केवाईसी करवा सकते हैं। जिसमें आधार कार्ड का सत्यापन करना होगा। आंखें व अंगूठे के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन करना होगा। इसके लिए सभी उपभोक्ता 31 में तक यह कार्य जरूर कर ले। इसके बाद ही उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर में सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा।अन्यथा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की कनेक्शन स्वत अवैध माने जाएंगे। और जो कनेक्शन में लाभ मिलना है वह लाभ नहीं मिल पाएगा।