दोस्तो अभी शेयर करें

सड़कों पर यात्री बसों की मनमानी,एजेंट व विभाग ने भी यही ठानी

मो० मुमताज

यात्री पड़ाव के अंदर ठहराव के लिए लोगों ने दिया आवेदन कोई सुनवाई नहीं,

लातेहार। जिला के चंदवा इंदिरा गांधी चौक के समीप स्थित जिला परिषद यात्री पड़ाव के अंदर बसों को खड़ी करने की मांग स्थानीय नागरिकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद से मिलकर की थी। महीनों बीत जाने के बाद भी कोई करवाई नहीं की गई. लोगो का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से बस स्टैंड का निर्माण किया गया है। यात्री पड़ाव के अंदर लाखों रुपये की लागत से सुलभ शौचालय का भी निर्माण। कराया गया है। लेकिन इसके बावजूद बस चालक सड़क पर अनियमित तरीके से बस को खड़ी कर सवारी को उतारते और चढ़ाते हैं। जिसके कारण सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार तो दुर्घटना होते होते रही है। आस पास के दुकानदारों स्थानीय लोगों राहगीरों समेत यात्रियों को भी हमेशा परेशानी होती है। यात्रियों को शौचालय के
लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिला यात्रियों के साथ होती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर बस उतरने के बाद ज्यादातर पुरूष यात्री सड़क किनारे दुकानों व मकानों के दीवारों पर लघुशंका करने
लगते हैं जिसके कारण स्थानीय लोग एवं वहां से गुजर रही महिलाओं के सामने बड़ी विकट समस्या खड़ी हो जाती है। दिनांक/ 09/ 2024 को बसों के ठहराव सुनिश्चित हेतु विभाग द्वारा चिठ्ठी जारी की गई थी जिसमें लिखा था वाहनों का ठहराव निर्धारित बस पड़ाव में करना सुनिश्चित करें यदि कोई भी यात्री वाहन बस पड़ाव से अन्यत्र ठहराव करते हुए पकड़े जाते हैं तो दंड स्वरूप निर्धारित शुल्क से 10 गुना राशि वसूली की जाएगी।
ज्ञात हो की बसों को बस पड़ाव के अंदर ही खड़ी करने का निर्देश उप विकास आयुक्त के द्वारा जारी किया जा चुका है. लेकिन बस चालक व एजेंटों के द्वारा उक्त निर्देश को भी दरकिनार कर वह मनमानी पर उतर आए है। स्थानीय लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस पर अविलंब पहल करने की मांग की है। ताकि यात्रियों समेत स्थानीय लोगों को राहत मिल सके। इधर स्थानीय निवासी विकास दुबे ने बताया कि टोरी रेलवे फाटक जो घंटो बंद रहता है। जाम खुलते ही सभी बड़े छोटे वाहन तेजी से गुजरते हैं जिस कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। राष्ट्रीय राजमार्ग 22 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर यात्री वाहनों के ठहराव से कई दुर्घटनाएं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *