लातेहार के लाल वारंटी रोहित तिग्गा गारू से गिरफ्तार
मो० मुमताज
लातेहार। जिला के गारू थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. 14 वर्षों से फरार लाल वारंटी रोहित तिग्गा उर्फ रोहित रंजन तिग्गा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रोहित तिग्गा एसटी 32ए/09 के तहत महुआडांड़ थाना में कांड संख्या – 08/05 में वांछित था. उस पर धारा 147, 148, 149, 353, 307 आईपीसी के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25ए , 26, 35 और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज था. वह करीब 14 वर्षों से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी.
थाना प्रभारी पारसमणि नें बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर गारू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोहित तिग्गा को अरमू, दलदलिया, थाना गारू, जिला लातेहार से गिरफ्तार किया. उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.