दोस्तो अभी शेयर करें

बरवाडीह प्रखंड के जुरुहार में 14 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल समापन

संतोष कुमार /लातेहार 

जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन

लातेहार:लातेहार गारू प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर पंचायत अंतर्गत जुरुहार गांव में आयोजित 14 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल समापन हुआ। नवयुवक संघ जुरुहार द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 80 टीमों ने भाग लिया, जिससे पूरे इलाके में खेल का माहौल बना रहा! समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने फीता काटकर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नवयुवक संघ जुरुहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और उनमें अनुशासन व टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने आगे कहा कि गांव के युवाओं की इस प्रकार की पहल सराहनीय है और इस तरह के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखना चाहिए।फाइनल मुकाबले में मोरवाई (बरवाडीह) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि उकामांड़ की टीम उपविजेता रही। समापन समारोह में दोनों टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए। विजेता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुभाष कुमार सिंह ने गांव के सम्मानित ग्रामीणों से भी मुलाकात की और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। समारोह में संघ के अध्यक्ष फूलदेव उरांव, सचिव महेश्वर उरांव, कोषाध्यक्ष सुनील उरांव समेत
काफी संख्या में ग्रामीणों और खेल प्रेमियों की उपस्थित रहे , जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना रहा और सभी ने नवयुवक संघ जुरुहार के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की मौके पर फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन करता भी उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *