सड़क दुर्घटना में हाइवा और मोटरसाइकल के जोरदार भिड़ंत से युवक की मौके पर मौत
सहजाद आलम /महुआडांड़
थाना क्षेत्र अंतर्गत एस एच नौ ग्राम अहीरपुरवा इमली मोड़ के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक हाइवा और मोटरसाइकल में जबरजस्त भिड़ंत से मोटरसाइकल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। वही युवक की शिनाख्त पंचायत चैनपुर के ग्राम करकट निवासी सचिन कुमार सिंह 25 पिता शिवशंकर सिंह के रुप में हुई। ज्ञात हो कि मृतक युवक मोटरसाइकल JH03AB3104 से दोपहर 12 बजे अपनी मां को महुआडांड़ सप्ताहिक लगने वाले बाजार में छोड़ वापस करकट घर जा रहा था। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे खाली एक हाइवा एवं मोटरसाइकल की जबरजस्त टक्कर हुई। जिससे मोटरसाइकल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची शव का शिनाख्त आस पास के ग्रामीणों के द्वारा किया गया फिर परिजनों को सुचना दी गई। हाईवा का ड्राइवर मौके से फरार हुआ, हाईवा को पुलिस के द्वारा थाना लाया गया। इधर खबर मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार हाइवा ईट भटा एवं क्रेशर मालिक सीताराम प्रसाद का है। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेजा गया।